कोरबा : विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रशासन के द्वारा शहरी क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम किया जा रहे हैं। आज सुबह मुड़पार बाजार और दोपहर को दूरपा क्षेत्र में शिविर लगाने के साथ लोगों को कई प्रकार की सुविधा दी जाएगी। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, आयुष्मान कार्ड , आधार अपडेशन, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री आवास से सहित अनेक योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी और उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार के शिविर आगामी दिनों में भी लगाए जाएंगे। मौके पर पहुंच नागरिक इन सभी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/12/Untitled-85.jpg)