Breaking

नई दिल्ली/कोयलांचल /शाजी थॉमस/संसद हमले की बरसी पर बुधवार को संसद के अंदर और बाहर हड़कंप मच गया। जहां लोकसभा के अंदर दो युवक दर्शक दीर्घा से कूदकर सांसदों के पास पहुंच गए। कलर गैस का छिड़काव किया। वहीं, संसद के बाद एक युवक और महिला ने गैस का छिड़काव कर नारेबाजी की। संसद के बाहर की घटना में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया। इनमें नाम अनमोल शिंदे और नीलम है।नीलम का संबंध नक्सलियों से बताया जा रहा है। नीलम हरियाणा के जिंद जिले के उचाना गांव की रहने वाली है।

संसद के बाहर पकड़ी गई अभियुक्त नीलम के छोटे भाई ने कहा कि हमें इस बारे में जानकारी नहीं थी कि वह दिल्ली में है। हमें जानकारी नहीं थी कि वह दिल्ली में है। हमें पता था कि वह पढ़ाई के लिए हिसार में है। उन्होंने कहा, वह बीए, एमए, बी.एड, एम.एड, सीटीईटी, एम.फिल और नेट क्वालिफाइड है। नीलम ने कई बार बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था। किसानों के प्रदर्शन में भाग लिया था।नीलम की मां ने कहा कि वह बेरोजगारी को लेकर परेशान थी। मैंने उससे बात की थी, लेकिन दिल्ली के बारे में कुछ नहीं बताया। वह मुझसे कहती थी कि वह इतनी पढ़ी लिखी है, लेकिन नौकरी नहीं है। इससे अच्छा तो मर जाना बेहतर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!