कोरबा : SECL साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड गेवरा में हादसों का दौर जारी है लगातार पिछले कई महीनों से यहां पर घटनाएं घट रही है। बावजूद इसके प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं ताजा मामला यह है कि यहां पर एक वाटर टैंकर जलकर खाक हो गया शॉर्ट सर्किट लीकेज की वजह से यह घटना सामने आना बताया जा रहा है Iचलती टैंकर में आग लगने की यह कोई नया मामला नहीं है रखरखाव के अभाव में करोड़ों रुपए के वाहनों को प्रबंधन के द्वारा आग के हवाले किया जा रहा है।
सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार गेवरा खदान के वेस्ट सेक्शन के 150 डंपयार्ड में ऑपरेटर अविनाश प्रताप सिंह टेंकर लेकर पहुंचा इंजन से धुआं निकलना शुरू हुआ। ऑपरेटर ने किसी तरह चलती वहां से कूद कर अपनी जान तो बचा ली मगर टैंकर पूरी तरह से जल कर खाक हो गया।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/12/Untitled-68.jpg)