Breaking

कोरबा : रामपुर पुलिस थाना में लगातार प्रभारी बदलने के बाद भी अपराध नियंत्रण कोई खास नहीं हो सका है। बीती रात एमपी नगर में चोरों ने उत्पात मचाने के साथ एक एमआईजी आवास को निशाना बनाया और यहां से आभूषण व नगदी रकम पार कर दी। पुलिस के डॉग स्कावाड ने मौके की जांच के साथ संकेत दिये है कि आरोपी अटल आवास को सकता है।
चोरी की यह घटना राजकिशोर श्रीवास्तव के आवास पर हुई है। उनका पुत्र रॉकी श्रीवास्तव कोरबा शहर में निवासरत है, जिससे मिलने के लिए माता-पिता गये हुए थे।

रात्रि में समय ज्यादा होने पर वे मौके पर ही रूक गये। देर रात को एमपीनगर में उनके आवास पर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। आज सुबह एमपीनगर लौटने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई। भीतर का जायजा लेने पर आलमारी क्षतिग्रस्त मिली। लॉकर में रखे सोना-चांदी के अनेक आभूषण और नगदी रकम गायब थी। इस बारे में पीडि़त पक्ष ने सिविल लाईन थाना पहुंचकर अवगत कराया। पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की। बताया गया कि डॉग स्कवाड को भी खोज के काम में लगाया गया। अपने ट्रेनर सुनील गुप्ता के साथ घटना स्थल पर डॉग को आगे मूव्ह कराया गया। जिस पर उसने अटल आवास की तरफ संकेत दिया। इससे अटकलें लगाई जा रही है कि चोरी करने वाला आरोपी इस इलाके का हो सकता है। पुलिस ने चोरी की सूचना पर मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!