कोरबा : शहर के सरकारी जमीनों को प्रशासनिक लापरवाही के कारण बड़े पैमाने पर अतिक्रमण कर लिया गया था, जिस पर नगर निगम के द्वारा समय-समय पर कार्यवाही करने के बावजूद भी पूर्ण रूप से अतिक्रमण समाप्त नहीं हो रहा था,
जिस पर अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद थे और जहां खाली जमीन देखते थे वहां कब्जा किया जा रहा था।शहर के राताखार इलाके में विगत कुछ महीनो से खाली पड़ी जमीनों पर कब्जा किया जा रहा था जिस पर राज नगर निगम के द्वारा कार्यवाही करते हुए एक बड़े भूभाग को मुक्त कराया गया।
अतिक्रमण दस्ते के प्रभारी ने बताया अतिक्रमण हटाने के पूर्व में ही कई बार अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दे दिया गया था। लेकिन उनके द्वारा नोटिस पर अमल नहीं करने और अतिक्रमण नहीं हटाने के कारण आज प्रशासन के द्वारा अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई है, आगे भी शहर में लगातार अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी रहेगी।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/12/Untitled-54.jpg)