कोरबा : पाली थाना अंतर्गत पाली दीपका मुख्य मार्ग में ग्राम नुनेरा के साप्ताहिक बाजार के पास हुई घटना ग्राम उड़ता निवासी महेश पटेल जो की अपने निजी कार्य से नुनेरा आया था वह साप्ताहिक बाजार नुनेरा के पास पहुँचा था की पीछे से आ रही ट्रेलर क्रमांक सी जी 10 बी पी 4495 के चालक ने तेज़ गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चालन करते हुए मोटर सायकल सवार को को अपने चपेट में ले लिया जिससे उसका बाँया पैर टूट जिसे डायल 112 की मदद से पाली चिकित्सालय ले जाया गया।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/12/Untitled-55.jpg)