कोयलांचल/ दीपका/शाजी थॉमस/साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड दीपका क्षेत्र द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत परियोजना प्रभावित ग्राम सुवाभोंडी मे पौष्टिक आहार किट का वितरण एवं निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन क्षेत्र के महाप्रबंधक अमित सक्सेना के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि ऐ. के सिन्हा महाप्रबंधक के साथ नरेश प्रसाद महाप्रबंधक पांडेय मुख्य प्रबंधक ( एसईसीएल दीपका क्षेत्र एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत चैनपुर की सरपंच मीना जगत थी। इस कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत चैनपुर के अंतर्गत आने वाले गांव चैनपुर एवं सुवाभोंडी के आंगनवाड़ी केंद्र तथा प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला मे दर्ज गर्भवती व शिशुवती माताओं और बच्चों सहित कुल 212 लाभार्थियों को पौष्टिक आहार किट का वितरण मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियो द्वारा किया गया।पौष्टिक आहार किट वितरण कार्यक्रम के साथ आयोजित निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर मे ग्राम पंचायत चैनपुर के लगभग 200 लोगों का निः शुल्क स्वास्थ्य जांच दीपका क्षेत्र के डॉक्टरों द्वारा किया गया जिसमे अधिकतर सर्दी, खांसी एवं बुखार के मरीज थे जिनको जांच उपरांत निः शुल्क दवाइयाँ प्रदान की गयी एवं बच्चों के पोषण से संबंधित दवाइयाँ व जानकारी साझा की गयी ।सर्वप्रथम नरेश प्रसाद द्वारा सभी का स्वागत किया गया एवं क्षेत्र द्वारा किए जा रहे सीएसआर से संबंधित कार्यों पर प्रकाश डाला गया । तत्पश्चात् अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कुपोषण को गंभीर बीमारी बताते हए बेहतर स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक आहार का महत्व को बताया। उन्होंने पौष्टिक आहार जैसे हरी सब्जी, दाल, सोयाबिन आदि का नियमित रूप से सेवन करने की बात कही। श्री अमरेश पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि पौष्टिक आहार से शरीर का सर्वांगीण विकास होता है और यह बच्चो एवं गर्भवती व शिशुवती माताओं के लिए नितांत आवश्यक है। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री आर के शर्मा के साथ मितेश मधुप नोडल अधिकारी (भू राजस्व), श्री ईशान पालीवाल उप प्रबंधक(का), संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्य श्री गिरजा साहू, श्री मनोज सिंह, श्री संजीव कुमार, श्री अश्वनी मिश्रा, श्री धरमलाल टण्डन व अन्य श्रमिक संगठन के पदाधिकारी, अधिकारी कर्मचारी एवं ग्राम के गण्यमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231211-WA0038-1024x682.jpg)