रायपुर/कोयलांचल /शाजी थॉमस/राजधानी रायपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री व कुनकुरी विधायक विष्णुदेव साय को सीएम चुन लिया गया। बीजेपी विधायक दल की बैठक में के तत्काल बाद विष्णुदेव साय राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया।सीएम के चुनाव के बाद अब सीएम पद के छत्तीसगढ़ में 2 डिप्टी सीएम के शपथ ग्रहण की भी चर्चा है। सूत्रों के अनुसार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और कवर्धा में कांग्रेस के दिग्गज मंत्री मोहम्मद अकबर को बड़ी मार्जिन से हराकर विधायक बने विद्यार्थी परिषद के नेता विजय शर्मा डिप्टी सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। वहीं खबरें यह भी आ रही है कि पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को विधानसभा में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है।सीएम पद की शपथ लेने से पहले आज मीडिया के सामने विष्णुदेव साय ने कहा कि मोदी की गारंटी को तत्काल पूरा किया जाएगा। 25 दिसंबर को प्रदेश के सभी किसानों को दो साल का बकाया बोनस का भुगतान किया जाएगा।
विष्णुदेव साय पहुंचे राजभवन,सरकार बनाने का पेश किया दावा, दो डिप्टी सीएम भी लेंगे शपथ ग्रहण।
![Shaji Thomas](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241123-WA01192-150x150.jpg)
ByShaji Thomas
Dec 10, 2023![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/12/1-9.jpeg)
![Shaji Thomas](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241123-WA01192-150x150.jpg)