Breaking

शाजी थॉमस/कोयलांचल/गेवरा/साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड गेवरा में लगातर एक के बाद एक घटनाओं का दौर जारी है, रोड़ सेल समेत खदान के अन्य हिस्सों मे सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही है।

बीना आईडी कार्ड के प्रवेश कर रहे हैं कर्मचारी।

खदान के कई स्थानों पर उम्रदराज लोगों को ठेकेदार के अंदर काम करते हुऐ देख सकते है वहीं कई निजी कर्मचारियो के पास आईडी नही रहती। जिससे घटना के बाद उक्त कर्मी की पहचान होने में देरी हो जाती हैं।

अवगमन की उचित व्यवस्था नहीं

शसकीय कर्मचारी समेत निजी कर्मचारियों को भी खदानों में प्रवेश करने के लिए उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण खदान के कई क्षेत्रों में आप लोगों को बाइक पर जाते हुए देख सकते हैं।

रोड़ सेल विभाग में निजी लोडर से लोडिंग।

एसईसीएल के रोड सेल विभाग में लोडर के माध्यम से लिफ्टारो को कोयला लोड कर दीया जाना है, जिसमे विभाग के द्धारा निजी लोडर का उपयोग किया जा रहा। जिससे मेंटेनेंस समेत अन्य कार्य के लिए लोगों का प्रवेश खदान क्षेत्र में हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!