कोयलांचल/दीपका/शाजी थॉमस/साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड दीपका क्षेत्र द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व मद से परियोजना प्रभावित ग्राम मलगांव मे पौष्टिक आहार किट का वितरण एवं निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसईसीएल दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक अमित कुमार सक्सेना एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम मलगांव की सरपंच धनबाई कुँवर मौजुद रहे।कार्यक्रम में मुख्य अथितियों का स्वागत दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक पी. मुखर्जी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम मे ग्राम मलगांव के आंगनवाड़ी केंद्र तथा प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में दर्ज गर्भवती और शिशुवती माताओं और बच्चों सहित कुल 214 लाभार्थियों को पौष्टिक आहार किट का वितरण दीपका क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंध के हाथों किया गया।पौष्टिक आहार किट वितरण कार्यक्रम के साथ आयोजित निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर मे ग्राम मलगांव के लगभग 200 लोगों का निः शुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया जिसमे अधिकतर सर्दी, खांसी एवं बुखार के मरीज थे जिनको जांच उपरांत निः शुल्क दवाइयाँ प्रदान की गयी।अपना उद्बोधन छत्तीसगढ़ी भाषा में देते हुये क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अमित सक्सेना ने बेहतर स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक आहार का महत्व को बताया। उन्होंने पौष्टिक आहार जैसे हरी सब्जी, दाल, सोयाबिन आदि का नियमित रूप से सेवन करने की बात कही। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के संदर्भ मे अपना उदाहरण देते हुए महाप्रबंधक ने बताया कि कैसे वे हमारे और आपके जैसे ग्रामीण परिवार से आते हुए इस मुकाम पर पहुंचे है।इस कार्यक्रम का आयोजन दीपका क्षेत्र के सी.एस.आर. विभाग के नोडलअधिकारी डॉ. गजनन्द द्वारा दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक (सिविल) श्री पवन कुमारराय के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का संचालन, श्री जे. के. दुबे (प्रभारीक्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक) द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे जेससी मेम्बर्स श्री तरुणराहा, धरम लाल टंडन, संजीव शर्मा, रमेश गुरुद्वान, मनोहर लाल साहू एवं गिरिजासाहू एवं वेल्फेर मेम्बर्स लवलेश भार्गव एवं अजय राठोर एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।