कोरबा कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देशानुसार 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक खनिज व राजस्व विभाग द्वारा खनिज के अवैध निकासी पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए खनिज रेत के अवैध परिवहन में तीन ट्रैक्टर वह गिट्टी के अवैध परिवहन में एक हाइवा जप्त कर थाना उर्गा, बालको नगर दर्री के अभिरक्षा में रखा गया है खनिज व राजस्व विभाग की इस कार्यवाही से खनिज माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/12/Untitled-44.jpg)