कोयलांचल/ गेवरा/शाजी थॉमस/ साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड गेवरा खदान में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है लगातार यहां दुर्घटनाएं घट रही है ताजा मामला यह है कि गेवरा खदान के तीन नंबर कांटा पर एक साइकिल सवार व्यक्ति की टेलर से कुचलना से मौत हो गई बताया जा रहा है कि उसके सर पर टेलर का पहिया चढ़ गया था जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई मृतक कहां से है और कहां का है इस बात का खुलासा नहीं हो सका है ।
बहारहाल दीपका पुलिस ने शव को मोर्चुरी में रखवा दिया है जांच के बाद इस बात का खुलासा हो सकेगा की घटना कैसे और किन परिस्थितियों में घटी और मृतक की पहचान हो सकेगी।
