मामुली विवाद बनी हत्या की वजह।
![](https://gramyatrachhattisgarh.com/wp-content/uploads/2023/12/UYFIUSY-780x470.jpeg)
कोयलांचल/ दीपका/ कोरबा/शाजी थॉमस/प्रगति नगर कॉलोनी के झोपड़पट्टी एरिया में बीती दिनों मिले युवक के शव के मामले में दीपिका पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है दीपिका पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद हत्या का होना पाया गया गहन तलाशी के बाद दीपिका पुलिस हत्यारे तक पहुंच चुकी है।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है
घटना के बाद दीपका पुलिस घटनास्थल और उसके आसपास का सीसीटीवी फुटेज की जांच की पुलिस टीम को फुटेज में कुछ खास सफलता नहीं मिलने पर टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास के संदिग्ध व्यक्तियों की पतासाजी में जुट गई इसी बीच मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि घटना दिनांक से ही एक व्यक्ति हुलिया बदल लिया है और अपने घर भी नहीं आ रहा है। मुखबीर के बताए अनुसार उस व्यक्ति को पुलिस के द्वारा पूछताछ किया गया पूछताछ के दौरान पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की बाद में पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल किया और बताया कि घटना की रात मृतक निकोलस टोप्पो से सामुदायिक भवन के पास किसी बात को लेकर विवाद हो गया मृतक नशे की हालत में उसका पीछा कर दुकान के पास उसे रोक कर उससे मारपीट करने लगा तो गुस्से में आकर मैंने उसे दुकान के पीछे ईट के पास पटक कर लात और ईट से मार कर उसे गंभीर चोट पहुंचकर उसकी हत्या कर दिया।