कोयलांचल/शाजी थॉमस/गेवरा/दीपका साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कि वर्ष 23 की इंटर एरिया बैडमिंटन प्रतियोगिता आज से शुरू हो गई है। यह आयोजन तीन दिनों तक चलेगा। 9 दिसंबर को फाइनल मुकाबले के साथ विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।दीपिका क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने इस प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया। विभिन्न क्षेत्रों से आई टीमों के खिलाड़ियों का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि वह यहां पर उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय देने के साथ अपना प्रदर्शन करेंगे। सक्सेना ने कहां की साउथ ईस्टर्न कॉल फील्ड्स लिमिटेड कोयला उत्पादन के साथ-साथ अपने कर्मचारियों के कल्याण के लिए विभिन्न काम कर रहा है। खेलकूद और अन्य प्रतियोगिता इसी का एक हिस्सा है। उद्घाटन अवसर पर दीपका परियोजना के महाप्रबंधक दिलीप बोबडे और क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक आरके शर्मा के अलावा जॉइंट कंसीडरिंग कमेटी के मेंबर्स व कर्मचारी उपस्थित है। बताया गया की 9 दिसंबर को शाम 4:00 बजे बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन होगा। इस अवसर पर साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के डायरेक्टर पर्सनल देवाशीष आचार्य मुख्य अतिथि रूप में मौजुद रहेंगे।