कोरबा : कुसमुंडा मार्ग पर कई घंटे तक लगे जाम में ट्रेलर को छोडक़र चालक लापता हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार बीते 26 नवम्बर को ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 सी 9910 का चालक बलिया यूपी निवासी पंकज सिंह पिता कृष्णा सिंह कुसमुंडा मार्ग अंतर्गत विकास नगर चौक पर लगे जाम में ट्रेलर सहित फंस गया। कुछ घंटो बाद जाम खुलने के बाद भी उसका ट्रेलर सडक़ के बीचों बीच खड़ा रहा।
ट्रेलर के जीपीएस सिस्टम से पता चला की ट्रेलर जाम खुलने के बाद भी एक ही स्थान पर कई घंटो से खड़ा है। चालक से मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया गया परंतु संपर्क नही हो पाया। ट्रेलर सडक़ पर खड़ी रही, ट्रेलर मालिक द्वारा चालक को आसपास काफी ढूंढने का प्रयास किया गया, परंतु चालक का कहीं पता नही चला। वहीं परिजनों से भी चालक के घर आने के संबंध में पूछा गया परंतु उन्होंने भी घर आने से इंकार कर दिया।
अब ट्रेलर मालिक के साथ साथ परिजन भी सख्ते में आ गए। बीते 10 दिन से परिजन और ट्रेलर मालिक द्वारा चालक की अपने स्तर पर खोजबीन की गई, आखिरकार थक हारकर पुलिस में चालक की गुमशुदगी की सूचना दी गई है। निश्चित रूप से ट्रेलर को सडक़ के बीच छोडक़र कहीं चले जाना और अपने वाहन के मालिक के साथ-साथ परिजनों से भी संपर्क ना करना किसी अनहोनी की आशंका अथवा साजिश की ओर इशारा करता है। फिलहाल कुसमुंडा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/12/Untitled-33.jpg)