Breaking

कोयलांचल/गेवरा दीपका/शाजी थॉमस/साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड दीपिका क्षेत्र द्वारा निगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत कोरबा जिले में वर्ष 2022/ 23 में शासकीय विद्यालयों से 10वीं और 12वीं कक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले 64 छात्र-छात्राओं का सम्मान स्नेह मिलन प्रगति नगर दीपिका में किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और सह प्रोत्साहन राशि₹5000 वितरण एसईसीएल प्रबंधन दीपिका क्षेत्र के द्वारा किया गया।

लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पढ़ाई आवश्यक-अमित कुमार सक्सेना

आपने उद्बोधन में श्री सक्सेना ने कहा बच्चो को आपने अभिभावकों से ज्ञान प्राप्त करने चहिए ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दीपिका एरिया महाप्रबंधक अमित कुमार सक्सेना, दिलीप बोबडे महाप्रबंधक दीपका परियोजना एवं जीसीसी मेंबर तरुण राहा,मनोज सिंग,सतीश सिंग,मनोहर लाल साहू,धरम लाल टंडन ,गिरजा साहू ,अश्वनी मिश्रा, संजीव शर्मा रमेश गुरुद्वान मंचासिन रहे जिनके द्वारा 64 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।स्वगत भाषण कार्मिक प्रबंधक राज कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधक कार्मिक ईशांत पालीवाल, लकिता चहल,एवं उनकी टीम का योगदान रहा। प्रोजेक्ट जेससी मेंबरों के साथ स्कूली बच्चे और अभिभावक मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!