![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231205-WA0018-3-1024x1024.jpg)
कोयलांचल/शाजी थॉमस/ रायपुर/छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत के बाद इन दिनों मुख्यमंत्री के चेहरों पर जमकर चर्चा हो रही है। प्रदेश से लेकर दिल्ली तक के शीर्ष नेता सीएम के नाम पर मंथन कर रहे हैं। इस बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सांसद और विधायक रेणुका सिंह का नाम आगे कर दिया है।आपको बता दें कि सरगुजा क्षेत्र में भी इस बात की चर्चा हो रही है कि रेणुका सिंह को सीएम पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है। बता दें कि आज रेणुका सिंह के गृह नगर रामानुज नगर में उन्हें सीएम बनाए जाने को लेकर हवन पूजन का दौर जारी है। बता दें कि रेणुका सिंह ने भरतपुर सोनहत एसटी सीट पर कांग्रेस के कट्टर विधायक को हराकर जीत हासिल की है। अगर वो सीएम बनने में सफल होती हैं तो छत्तीसगढ़ को ना सिर्फ अनुसूचित जनजाति का सीएम का मिलेगा बल्कि राज्य की कमान पहली बार किसी महिला के हाथों में जाएगी।