कोयलांचल/शाजी थॉमस/नई दिल्ली/ दिल्ली में हो रही पीएम हाऊस की बैठक से खबर मिली है कि भाजपा की राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बंपर जीत के बाद सीएम को लेकर गहन मंथन हो रही है। संभवतः तीनों राज्यों में 7 दिसंबर को सीएम शपथ ले सकते है। सात दिसंबर को अकेले मुख्यमंत्री शपथ लेंगे । बड़ी खबर है कि सरगुजा से ही मुख्यमंत्री होगा, साथ ही मुख्यमंत्री के एक प्रबल दावेदार को विधानसभा अध्यक्ष के लिए मना लिया गया है।एक ओर जहां अरुण साव, ओ.पी. चौधरी, विष्णुदेव साय और डा.रमनसिंह का नाम भी सीएम की सूची में ऊपर है। वहीं सांसद रेणुका सिंह के नाम की भी चर्चा चल रही है। रेणुका सिंह ने प्रधानमंत्री पद को लेकर भी बयान दिया।उन्होंने कहा कि उन्होंने ईमानदारी से क्षेत्र की जनता की सेवा की और पार्टी के निर्देश पर काम किया, अब जिम्मेदारी के मुद्दे पर पार्टी फैसला करेगी। बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा प्रमुख रूप से मौजूद है। वहीं तीनों राज्य़ों के प्रभारी सहित बड़े नेता शामिल है।लेकिन कौन शपथ लेगा इस नाम का खुलासा नहीं हो पाया है। भाजपा के विश्वनीय सूत्रों का कहना उसी दिन नाम का खुलासा होगा। तीन राज्यों में मिली बड़ी जीत ने् बड़ा सवाल खड़ा दिया है कि आखिर मुखिया कौन होगा।
मुख्यमंत्री को लेकर पीएम आवास में बैठक से मिली बड़ी खबर,सीएम 7 को ले सकते है शपथ
![Shaji Thomas](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241123-WA01192-150x150.jpg)
ByShaji Thomas
Dec 5, 2023![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/12/pm-hauas.jpg)
![Shaji Thomas](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241123-WA01192-150x150.jpg)