![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231205-WA0018-5-1024x1024.jpg)
कोयलांचल /शाजी थॉमस /गेवरा /एसईसीएल गेवरा खदान से लगातार बाइक एवं कलपुर्जे चोरी के मामले को लेकर इंटक यूनियन के पदाधिकारी ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है पदाधिकारी ने मांग की है कि लगातार कर्मचारियों के वाहनों की चोरी एक गंभीर मामला है ।उनका कहना है कि यहां पर साइकिल स्टैंड या अन्य वाहन खड़ा करने के स्थान पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाए गेवरा के जी एम सुनील प्रसाद स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण कर उक्त मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है उन्होंने यूनियन पदाधिकारी से कहा है कि जल्द ही वाहन स्टैंड में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी ताकि लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लग सके।
गौरतलब है की बीते दिन की दूसरी पाली में साइकिल स्टैंड पर खड़े मोटरसाइकिल की बैटरी चोरी हो गई थी जिसके बाद यूनियन के पदाधिकारी ने प्रबंधन से मुलाकात की इस दौरान गेवरा इंटक के महासचिव देमन्त मिश्रा, अध्यक्ष गोपाल यादव, युवा इंटक नेता अनिल राठौर,जीवराखन चंद्रा, कमल कांत ,,शिशुपाल तरुण कुमार ,राजेश साहू ,अविनाश कुमार ,तौहीद अली, बसंत कुमार, मुन्नालाल राठौर ,पदुमनाथ ,सत्यनारायण, चंद्रसेन ,छेदीलाल एवं अन्य कर्मचारी मौजुद रहे।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/12/IMG_20231205_154456-1-1024x570.jpg)