कोयलांचल/ शाजी थॉमस/गेवरा/एसईसीएल गेवरा खदान के वेस्ट एमटीके में दुसरी पाली में कर्मचारी कमल कांत की बाइक से बैटरी की चोरी हो गई है । कार्य समाप्ति के बाद जब कर्मचारी कमल कांत घर लौटने बाइक के समीप पहुंचा तो बैटरी चोरी होना पाया बताया जा रहा है कि पीछले लंबे समय से यहां गाड़ी चोरी पार्ट्स चोरी बैटरी चोरी की घटना घट रही है ।
हम आपको बता दें कि पूरी खदान की सुरक्षा मे सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है बावजूद इज तरह की घटनाएं हो रही है जो की समझ से परे है। बहारहाल बैटरी चोरी की सूचना प्रबंधन को दे दी गई हैं।