कोरबा के मानिकपुर खदान जाने वाले रास्ते पर खड़े इस टिपर में आज सुबह उसके चालक हेमलाल यादव की लाश पाई गई। बिलासपुर निवासी मृतक के साथ अन्य टिपर में राखड़ लेकर कोरबा पहुंचेकवर्धा निवासी बिल्लू बघेल ने बताया कि वह कल कई अन्य लोगों के साथ अलग-अलग टिप्पर में रख भरकर सीपत से कोरबा पहुंचा था। रात लगभग 11:30 बजे मानिकपुर पहुंचने से पूर्व बिल्लू हेमलाल और उनके अन्य साथियों ने ऊर्गा में स्वयं भोजन बनाकर उसे प्राप्त किया था। मानिकपुर में टिप्पर को खड़ा कर सभी लोग अपनी-अपनी गाड़ी में सो गए। सुबह हेमलाल का शव टिपर में देखा गया
घटना की सूचना मिलने पर मानिकपुर चौकी पुलिस सक्रिय हो गई और संबंधित मामले में आवश्यक जानकारी हासिल कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/12/Untitled-20.jpg)