कोयलांचल/शाजी थॉमस/कोरबा/ कोरबा में इस बार के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश और केंद्रीय भाजपा संगठन ने पूरी तरह से कमर कस रखा था ।बूथ, शक्ति केंद्र, जिला से लेकर प्रदेश स्तरीय संगठन में जान फूक सक्रिय करने तथा कार्यकर्ताओं को अपनी ताकत का एहसास प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व ने दिखाया ।जिसके चलते छत्तीसगढ़ में कार्यकर्ताओं की कठिन परिश्रम व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर छत्तीसगढ़ की जनता ने मोहर लगा दिया ।कोरबा विधानसभा में पिछले 15 वर्षों से कांग्रेस के कद्दावर नेता व राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल का गढ़ बन गया था।शुरुआती दौर पर भाजपा की प्रचार प्रसार की कमी को देखते हुए प्रदेश संगठन ने कोरबा विधानसभा के पूर्व उम्मीदवार व भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति के सदस्य विकास महतो को कोरबा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन ओर कटघोरा विधानसभा से प्रेम चंद पटेल को विजयी बनाने के लिए पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ज्योति नंद दुबे को कमान सौंपा। दोनो नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी बीजेपी प्रत्याशी को जिताने में और सफ़लता हाथ लगी।
कोरबा में विकास महतो कटघोरा में ज्योतिनंद दुबे ने संभाला कमान भाजपा को मिला ऐतिहासिक जीत।
![Shaji Thomas](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241123-WA01192-150x150.jpg)
ByShaji Thomas
Dec 4, 2023![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/12/Picsart_23-12-04_08-11-04-127.jpg)
![Shaji Thomas](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241123-WA01192-150x150.jpg)