Breaking

रायपुर/ शाजी थॉमस/कोयलांचल/सरगुजा संभाग में बीजेपी ने पांच साल में वापसी कर सबकों चकित कर दिया है। सरगुजा की 14 सीूटों में 13 सीटों परचम लहराने के करीब पहुंच चुकी है। पूर्ण मिला बहुमत की ओरआज यह साफ हो जाएगा कि छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बन रही है। प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के लिए 3 दिसंबर रविवार को मतगणना जारी है।इसी बीच छत्तीसगढ़ के विधानसभा क्षेत्र कवर्धा सीट से राउंड 6 में भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा 12092 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस के मोहम्मद अकबर पीछे चल रहे हैं। पंडरिया सीट की बात करें तो यहां भी राउंड 6 में भाजपा के भावना बोहरा कुल 500 मतों से आगे चल रही हैं। वहीं कांग्रेस के नीलू चंद्रवंशी पीछे चल रहे हैं। अगर हम सरगुजा संभाग के विधानसभा के सीटों की बात करें तो यहां भी भाजपा पूर्ण बहुमत से आगे चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!