कोरबा। रामपुर विधानसभा सीट के नतीजे के कुछ देर बाद ही कटघोरा विधानसभा सीट का नतीजा भी सामने आ गया है। जहां भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक पुरुषोत्तम से 17234 वोटो से चुनाव जीत गए। कोरबा सीट पर 14 राउंड के बाद अब लगभग भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन की भारी बहुमत से जीत तय मानी जा रही है। वहीं पाली तानाखार नगर सीट पर कांग्रेस की प्रत्याशी दुलेश्वरी सुधार व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तुलेश्वर मरकाम के बीच कड़ी टक्कर है।
![Shaji Thomas](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241123-WA01192-150x150.jpg)