रायपुर,03 दिसम्बर । विधानसभा चुनाव के लिए रविवार सुबह से मतगणना जारी है। भाजपा अपनी बढ़त बनाये हुए है। इसी बीच भाजपा ने एक और सीट पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है। धरसींवा सीट से भाजपा के प्रत्याशी और छालीवुड के सुपर स्टार अनुज शर्मा में जीत दर्ज की है। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी छाया वर्मा को 44 हजार वोटों से हरा दिया है।
![Shaji Thomas](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241123-WA01192-150x150.jpg)