Breaking

कोरबा/कोयलांचल /शाजी थॉमस/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन-2023 हेतु कोरबा जिले में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों की उपस्थिति तथा मतगणना हॉल में अभ्यर्थियों/निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से मतगणना का कार्य सुनिश्चित किया जाएगा। मतगणना आईटी कॉलेज झगरहा में प्रातः 08.00 बजे से विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 20 रामपुर, 21 – कोरबा, 22- कटघोरा एवं 23- पाली तानाखार में निर्धारित मतगणना कक्ष में प्रारंभ किया जायेगा जिस हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कार्य के लिए 14 टेबल एवं 02 टेबल पोस्टल बैलेट / ईटीपीबी के लिए लगाया गया है। सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट / ईटीपीबी की मतगणना कार्य प्रारंभ किया जायेगा इसके बाद ई.व्ही. एम. मशीनों से मतगणना का कार्य किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतगणना प्रेक्षक हेतु 20- रामपुर के लिए श्री मंजू नाथ स्वामी जी. एन. ( एस. सी. एस. 2006). 21 – कोरबा के लिए श्री प्रियतु मण्डल (आई.ए.एस. 2006). 22- कटघोरा के लिए श्री चन्द्र कुमार जमातिया (आई.ए.एस. 2006) एवं 23 – पाली तानाखार के लिए सुश्री लालतानपुई वांछोंग (एस.सी.एस. 2015) की नियुक्ति की गई है

पाली तानाखार का 22 राउंड, रामपुर का 21 राउंड और कोरबा के 18, कटघोरा के होंगे 19 राउण्ड

मतगणना हॉल में प्रत्येक रिटर्निग अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम डाक मतपत्र की गणना प्रारंभ की जाएगी। डाक मतपत्र की गिनती प्रारंभ होने के 30 मिनट उपरांत ईव्हीएम में दर्ज मतो की गिनती प्रारंभ की जाएगी। ततपश्चात् विधानसभावार मतगणना का कार्य किया जायेगा। जिसमें रामपुर का 21 राउंड में कोरबा का 18 राउंड में कटघोरा का 19 राउंड में पाली तानाखार का 22 राउंड में मतगणना का कार्य किया जायेगा।

परिणाम की जानकारी वेबसाइट पर होगी उपलब्ध – मतगणना दिवस को प्रत्येक विधानसभा के राउंडवार परिणाम की जानकारी प्रातः 08.00 बजे से htts: results.eci.gov.in एवं वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। प्रत्येक मतगणना हॉल में अभ्यर्थियों/गणना एजेंटो तथा रिटर्निग/सहायक रिटर्निग आफिसर तथा गणना में लगे अधिकारी/कर्मचारियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वारा बनाया गया है। सभी अभ्यर्थियों, गणना एजेंटों एवं उनके निर्वाचक एजेंटो को पहचान पत्र संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जारी किये गये हैं। सभी को अपने परिचय पत्र के साथ मतगणना स्थल आई०टी० कॉलेज, झगरहा में संबंधित विधानसभा के मतगणना हॉल में प्रातः 07.00 बजे तक अनिवार्य रूप से प्रवेश करने के निर्देश दिए गए हैं।

मीडिया सेंटर में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति -मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मतगणना हॉल के समीप मीडिया सेंटर बनाया गया है। मीडिया सेंटर में मोबाईल फोन ले जाने की अनुमति रहेगी, लेकिन मतगणना हॉल में मोबाइल फोन ले जाना और मीडिया प्रतिनिधियों का बैठना प्रतिबंधित रहेगा।

06 लाख 93 हजार 856 वोट डाले गए –

कोरबा जिले में चारों विधानसभाओं में कुल 09 लाख 20 हजार 85 मतदाता हैं। जिसमें से 06 लाख 93 हजार 856 वोट डाले गए हैं। रामपुर में 01 लाख 75 हजार 482, कोरबा में 01 लाख 70 हजार 817, कटघोरा में 01 लाख 63 हजार 212 एवं पाली-तानाखार में 01 लाख 84 हजार 345 मत डाले गए थे। कुल 51 प्रत्याशी विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत हैं जिसमें रामपुर से 09, कोरबा से 19, कटघोरा से 14 एवं पाली-तानाखार से 09 प्रत्याशी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!