कोरबा /चीन में निमोनिया का खतरा जिस तरह से बना हुआ है ,उसने दुनिया के हर तरफ एक बार फिर से दहशत का माहौल बना दिया है। मौजूदा चिंता को ध्यान में रख स्वास्थ्य विभाग आगे की तैयारी में जुटा हुआ है। आवश्यक उपकरणों और दवाओं को लेकर प्रयास शुरू कर दिए गए है।
सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव हो सकता है और ऐसा करने के साथ व्यापक समुदाय के हितों की रक्षा संभव हो सकती है । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्वास्थ्य विभाग वर्तमान में इसी प्रकार की तैयारी को लेकर जुटा हुआ है। इसकी प्रमुख वजह है निमोनिया का खतरा। कोरबा के सीएमएचओ डॉक्टर एसएन केसरी ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो रही है। चीन और आसपास में जिस प्रकार के खतरे बने हुए हैं उसे स्थानीय स्तर पर चिंता होना लाजमी है। सरकार के निर्देश पर रोकथाम को लेकर आवश्यक तैयारियां की जा रही है। बताया गया कि ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य मेडिकल इक्विपमेंट को बेहतर स्थिति में लाया जा रहा है ताकि उनकी सेवाएं आपातकाल में संबंधित लोगों को प्राप्त हो सके।
