कोरबा : जिले में सड़क हादसों का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है बुधवार को पुनः एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें राखड़ लोड ट्रेलर ने महिला शिक्षाकर्मी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में शिक्षिका की मौत हो गई। हादसा सिविल लाइन थाना रामपुर अंतर्गत झगरहा मुख्य मार्ग पर घटित हुई। मामले की सूचना पर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरान्त विवेचना शुरू कर दी है,मृतिका 29 वर्षीय रोशनी बंजारा बुंदेली स्थित प्राथमिक शाला स्कूल में पदस्थ थी। घटना के बाद मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंची। लगातार हो रहे हादसे के कारण लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। झगरहा मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों के चलते कई दुर्घटना घट चुकी है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/11/Untitled-148.jpg)