कोयलांचल/शाजी थॉमस/कोरबा/दो महीना पहले कोरबा के बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम लेपरा से लापता युवती के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों की गिरफ़्तारी की है । बताया जा रहा है कि दो माह पूर्व एक युवती सहेली के यहां सिलाई सीखने निकली और वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने इसकी सूचना बागो पुलिस को दे दी ।इसी बीच आरोपियों ने फोन कर 15लाख रुपए फिरौती के रूप में मांगे थे पैसे ना मिलने पर हत्या कर देने की धमकी दी गई थी ।
अब 2 महीने बाद पाली थाना क्षेत्र के ग्राम केरा झरिया के कोसाबादी जंगल में युवती की दफन की गई लाश के विषय में जानकारी मिलने पर जब कब्र की खुदाई की गई तो वहां से मानव कंकाल मिला है ।बताया जाता है कि ग्राम सालिया भाटा के पांच युवकों ने इस घटना को अंजाब दिया है पुलिस द्वारा सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं