Breaking

कोयलांचल/ शाजी थॉमस/कोरबा/जिले के अलग-अलग क्षेत्र से मोटरसाइकिल की चोरी के मामले में दीपका पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह पर शिकंजा कसा है। गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 11 मोटरसाइकिल बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी में एक नाबालिक भी शामिल है। पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला द्वारा थाना, चौकियों के प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था कि अपने-अपने क्षेत्र में भीड़ भाड़ इलाके बाजार, मंदिर, दुकानों के आसपास सघन पेट्रोलिंग की जाए। निर्देश पर दीपका थाना प्रभारी अश्वनी राठौर के नेतृत्व में टीम गठीत किया गया। इसी क्रम में दीपका पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग के समय दीपका बाजार हटरी के पास भीडभाड इलाके में दो व्यक्तियों दुर्गेश चौहान पिता पुचम लाल चौहान केशला थाना हरदीबजार एवं अपचारी बालक के द्वारा मोटर सायकल को खोलते हुए पकड़ा गया। शुरूआती पूछताछ में उन लोगो के द्वारा गोलमोल जवाब दिया जा रहा था। कड़ाई से पूछने पर बताया कि वे मोटर सायकल चोरी करने आये थे। पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपीयों द्वारा अपने अन्य साथियों ओम प्रकाश पैकरा पिता विश्राम सिंह पैकरा उम्र 23 वर्ष साकिन जमनीमुड़ा थाना पाली एवं महेश सिंह कंवर पिता प्रताप सिंह कंवर उम्र 23 वर्ष साकिन अमझर थाना कटघोरा के साथ मिलकर कोरबा जिले के अन्य स्थानों पर मोटर सायकल चोरी करना बताया गया। उनके दोनों साथियों को पुलिस के द्वारा पकड़ा गया। चारों आरोपियों से पूछताछ में उनके कब्जे से 11 नग मोटर सायकल बरामद किया गया।

पुलिस के इस कार्यवही से चोरी हुए मोटरसाइकिलों के मालिकों के चेहरे पर मुस्कान आ गई अब उन्हें जल्दी उनकी कोई मोटरसाइकिल वापस मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!