कोयलांचल/शाजी थॉमस/दीपका गेवरा/ गेवरा एसईसीएल मेघा माइंस में लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर एचएमएस के नेता रेशम लाल यादव ने चिंता जाहिर की है उन्होंने अपने शिकायत पत्र में कहा की विगत कुछ दिन पहले गेवरा खदान में 240 टन क्षमता वाली डंपर में आग लगी तो आपरेटर ने कूद कर अपनी जान बचाई, इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच के लिए प्रबंधन को पत्र लिखा था परंतु अभी तक प्रबंधन ने किसी भी प्रकार के उचित कार्यवाही से संगठन को अवगत नही कराया है।

उसके बाद लगातार दुर्घटनाओं का दौर जारी है,दो दिन पूर्व वेस्ट एमटीके के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और एक की जान चली गई, बीते दिन कोल स्टॉक जाते समय एक कोयला वाहन आग में जल के स्वाहा हो गया, सवाल ये है की लगातार हो रही दुर्घटनाओं से प्रबंधन कोई सीख क्यो नही ले रही है, और ना ही संगठन के पत्राचार पर कोई कार्यवाही हो रही है, अभी खान सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है ऐसे माहौल में दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है।

