कोरबा : कोरबा मुर्गा बालको बायपास मार्ग पर नकटी कर से आगे टोयोटा शोरूम में आज एक ट्रक जा घुसा । ट्रक चालक केबिन में बुरी तरह फस गया है शीशा तोड़कर जब चालक से बातचीत की गई तो उसने बताया कि उसका नाम बबलू है और वह एम एस पटेल नामक कंपनी का ट्रक चलाता है। पत्रकारों ने बबलू से बात कर उसे धनुष बनाया की चिंता मत करो तुम्हें सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश शुरू हो गई है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/11/Untitled-138.jpg)