कोरबा : कोरबा रेलवे स्टेशन के पास इमलीडुग्गु बस्ती में मधुमक्खी का हमला. इस घटना के बाद मची अफरा तफरी. मधु दास नामक बुजुर्ग पर टूट पड़ी थी मधुमक्खियां. गंभीर हालत में 112 की टीम द्वारा जिला अस्पताल में किया गया भर्ती. घायल मधु दास रोजी मजदूरी करने निकला था.
