Breaking

कोयलांचल/गेवरा/शाजी थॉमस/बीती मध्य रात्रि एसईसीएल गेवरा खदान के वेस्ट एमटीके के समीप एक रोड सेल की अनियंत्रित ट्रक बर्म को तोड़ते हुए पलट गई जिस दौरान माखन पुर निवासी दिलहरण की दर्दनाक मौत मौके स्थल पर ही हो गई ।

ओवर टेकिंग के फेर में हुई घटना- सूत्र।

हमारे एसईसीएल संवाददाता के मुताबिक रोड़ सेल में कोयला लोडिंग की आपाधापी में वाहन चालक एक दुसरे को ओवर टेक करने के फेर में खदान के अंदर तेजी से ट्रक चलाते है जिस वजह से इस तरह की घटनाएं सामने आती है।

सुरक्षा की अनदेखी रोड सेल गेवरा में।

सुरक्षा के नाम से प्रबन्धन द्वारा कई अयोजन किए जा रहे है मगर जमीनी हकीकत कुछ और ही है।हम आपको बता दें कि एसईसीएल खदानों के रोड सेल विभाग में कार्यरत कर्मचारी और अधिकारियों को लक्ष्मी पुत्र कहा गया है जिनसे रकम की प्राप्ति होती है ।इनके द्वारा सुरक्षा को नजर अंदाज करते हुए गलत ढंग से खदानों में वाहनों के एंट्री की जाती है साथ ही लोडिंग के दौरान भी सुरक्षा के नियमों को अनदेखी कर कार्य किए जाते हैं जो कि इस क्षेत्र के सभी लोगों की जानकारी में रहती है।

बहरहाल करे कोई और भरे कोई वाली कहानी यहां पर साबित हो रही है सुरक्षा के नियमों को अनदेखी करने की वजह से एक जान कल की गाल में समा गया दीपिका पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई कर मृतक के परिजनों को अवगत करा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!