कोरबा : कोरबा में डेढ़ दशक पूर्व अपर कलेक्टर रहे आईएएस अधिकारी एवं तेलंगाना राज्य में चुनाव आब्जर्वर का कार्य संभाल रहे सुधाकर खलखो के प्रदेश की राजधानी रायपुर स्थित आवास में बैटरी चार्ज करते वक्त टाटा नेक्शन ईवी कार में अचानक भयंकर विस्फोट के साथ आग लग गई। जिससे कि उक्त कार के अलावा एक अन्य कार एवं एसी भी जलकर राख हो गई। इस घटना की जानकारी आईएएस अधिकारी श्री खलखो को राजधानी रायपुर पुलिस द्वारा दे दी गई है। इसके अलावा दमकल के माध्यम से आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि कार व एसी के साथ ही बंगले का कुछ हिस्सा भी जल गया है। रायपुर पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/11/Untitled-109.jpg)