![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/11/Screenshot_2023-11-22-11-06-27-94_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg)
कोयलांचल/शाजी थॉमस/ गेवरा दीपका/पिछले लंबे अरसे के बाद फिर से खदानों से डीजल चोरी का सिलसिला शुरू हो गया है। डीजल चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि दिनदहाड़े गेवरा खदान में उत्पादन में लगी मशीनों से डीजल चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं सीआईएसएफ के लगातार तैनाती के बावजूद इस तरह की हरकतों को अंजाम देने में डीजल चोर कामयाब हो रहे हैं।
बहारहाल पुलिस ने वायरल विडियो के आधार पर उक्त वाहन समेत दो आरोपियों को गिरफतार कर लिया है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/11/Screenshot_2023-11-22-11-05-34-72_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-1024x567.jpg)