कोयलांचल/दीपका गेवरा/शाजी थॉमस/आदिशक्ति के रूप में मानने वाले रानी सती दादी का जन्मोत्सव धूमधाम से पूरे देश में मनाया गया इसी कड़ी में दीपिका में रानी सती दादी जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में भव्य निशान यात्रा निकाला गया। सुबह से ही अग्रवाल समाज की महिलाएं और बच्चों ने जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाने की तैयारी कर ली थी अलग-अलग वेशभूषा में बच्चे,युवा और महिलाएं नर्वदेश्वर मंदिर में उपस्थित होकर भव्य मंगल पाठ का आयोजन किया साथ ही निशान यात्रा के माध्यम से रानी सती देवी के बलिदान को याद किया गया ।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231122-WA0003-461x1024.jpg)