कोयलांचल/शाजी थॉमस/कोरबा/विकास नगर कुसमुंडा निवासी नरेन्द्रपाल सिंह के हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी का 27 वर्षीय सुमित दास है। कोरबा पुलिस ने चंडीगढ़ में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही घटना को अंजाम देने में उपयोग किए बेसबाल बैट को भी जप्त कर लिया है।
टाटा मोटर्स में कार्यरत मृतक ड्यूटी के बाद सुब्रा दास के एनटीपीसी स्थिति मकान के छत पर बात कर रहे थे तभी सुब्रा दास के पुत्र वहां पहुंच गया और घर पर रखे बेसबॉल बेट से मृतक के सर पर वार कर दिया। जिससे घटना स्थल है ही उसकी मौत हो गई।
बहारहाल पुलिस ने हत्या के इस मामले में आरोपी को गिरफतार कर आरोपी के विरुध्द पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर आरोपी सुमित दास को विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दर्री निरीक्षक चमन सिंहा सउनि ललित जायसवाल प्र आर. हिमांशु तिवारी, आर. गजेंद्र राजवाड़े, लीलाधर चौहान, चंद्रविजय चंद्र, गजेंद्र पाटले की सराहनीय भूमिका रही।