कोयलांचल/शाजी थॉमस/कांकेर/ नक्सलियों ने एक बार फिर से कायराना करतूत करते हुए एक ग्रामीण की हत्या कर दी। नक्सलियों ने मृतक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है। शव के पास से बैनर-पोस्टर भी मिला, जिसमें जनअदालत लगाकर सजा देने की बात कही गई है।जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम अमर सिंह उइका था और कोयलीबेड़ा क्षेत्र के ग्राम गोम्मे का रहने वाला था। नक्सलियों ने अमर का अपहरण किया और उसे मौत के घाट उतार दिया। शव के पास से मिले बैनर में हत्या की जिम्मेदारी नक्सल संगठन रावघाट एरिया कमेटी ने ली। नक्सलियों ने लिखा-ग्राम गोम्मे गांव का निवासी अमर सिंह का एक साल से डीआरजी लछीन्दर सुक्कु नुरूटी एसपी लिंक में रहकर 21 अक्टूबर को हमारे दस्ते पर फायरिंग करवाकर दो निर्दोष ग्रामीणों की हत्या की, इसलिए अमर सिंह को जन अदालत लगाकर मौत की सजा दी गई।
जन अदालत लगाकर सुनाया मौत की सजा। मुखबिरी के नाम पर नक्सलियों का कारनामा

ByShaji Thomas
Nov 21, 2023
