कोयलांचल/ दीपका गेवरा /शाजी थॉमस/नेहरू शताब्दी चिकित्सालय द्वारा 25 नवंबर को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक हड्डी रोग पेट एवं लिवर रोग लेप्रोस्कोपिक सर्जरी तथा मेडिसिन रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में छत्तीसगढ़ के सुविख्यात ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर सुनील खेमका मैनेजिंग डायरेक्टर्स श्री नारायण हॉस्पिटल हड्डी रोगों से संबंधित जांच एवं परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे। साथ ही पेट एवं लिवर रोग के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर भाविक शाह डीएनबी जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक विशेषज्ञ डॉक्टर शिरीष यदु मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर अनिमेष चौधरी शनिवार को नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में उपस्थित रहेंगे एसईसीएल द्वारा शिविर का आयोजन कर्मचारियों के उच्च स्वास्थ्य संबंधित रोगों की जांच के लिए निःशुल्क किया गया है।