कोरबा : पूरे देश में मनाये जाने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर जिले के विभिन्न छठ घाटों में पर्याप्त पेट्रोलिंग एवं पुलिस तथा रेस्क्यू व्यवस्था करने के साथ ही एसपी जितेंद्र शुक्ला एक ओर जहां पल-पल की खबरों को अपडेट लेते रहे वहीं दूसरी ओर शहर कोतवाल रूपक शर्मा तूफान वैन प्रभारी एएसआई अजय सिंह के नेतृत्व में ठाकुर घाट, पुरानी बस्ती रेत घाट, मुड़ादाई मंदिर तालाब, जेपी कालोनी छठ घाट एवं समस्त छठ घाट स्थलों पर अपने मातहतों के माध्यम से बराबर संपर्क बनाए रखते हुए मोबाइल टू मोबाइल वहां की अपडेट लेते रहे। इसके अलावा वे स्वयं पेट्रोलिंग करते देखे गए।