कोयलांचल/ शाजी थॉमस/कोरबा/ जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जिसमे कोरबा पुलिस के हाथ 15040 Litre चोरी का पेट्रोल डीजल पकड़ाया ।पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर कटघोरा व दर्री पुलिस की संयुक्त कार्यवाही राजपत्रित अधिकारीयों के साथ छुरी में 550 पेट्रोल 490 डीजल खुले 32 डब्बों में 14000 लीटर डीजल टैंकर जप्त किया गया है। पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से यहां डीजल पैट्रोल की अवैध काम जारी था।