कोरबा : छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इसके बाद सुबह तक ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में जमा किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी और चुनाव पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम सील कर दिया गया है। अब तीन दिसंबर को चुनाव परिणाम के बाद ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।
बता दें कि, दूसरे चरण के मतदान में कोरबा जिले के लगभग 72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उनका आदेश-निर्देश ईवीएम में दर्ज हो गया है। यह वोटिंग मशीनें सभी मतदान केंद्रों से स्वर्गीय विसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम तक लाई गई। शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों से मशीन जल्दी पहुंच गई लेकिन दूर वनांचल में बनाए गए मतदान केंद्रों से ईवीएम को स्ट्रांग रूम तक पहुंचने में काफी समय लगा। सारी रात ईवीएम को जमा करने का सिलसिला चलता रहा। मशीनों को जमा करने के बाद सभी स्ट्रांग रूम में जिला निर्वाचन अधिकारी और चुनाव पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में ताला लगाकर उसे सील कर दिया गया।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/11/Untitled-90.jpg)