Breaking

छत्तीसगढ़ में आज दूसरे और आखिरी चरण का मतदान शाम 5 बजे संपन्न हो गया है। पहले चरण की वोटिंग के बाद प्रदेश के शेष बचे 70 सीटों के लिए सुबह से वोटिंग जारी थी जो शाम पांच बजे आकर थमी। कुछ जगहों पर विवाद की स्थिति जरूर देखें को मिली लेकिन मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रही।

बात उर्जाधानी कोरबा की करें तो इस बार यहाँ के सभी चार विधानसभाओं में वोटिंग का औसत प्रतिशत 5 बजे तक 71.62 प्रतिशत रहा। पाली-तानाखार में सबसे ज्यादा 79.35 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी तरह कटघोरा में 71.63, रामपुर में 70.34 प्रतिशत जबकि कोरबा विधानसभा में सबसे कम 65.83% परेशात मतदान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!