कोरबा : गेवरा बस्ती में रहने वाली एक महिला ने घर में ही कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री बना ली थी। इसका खुलासा तब हुआ, जब आबकारी की टीम ने दबिश दी। टीम को घर में 59 लीटर शराब और 440 किलो महुआ लहान के अलावा भारी मात्रा में बर्तन रखे मिले। मामले में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए महिला को जेल दाखिल कराया गया है।
जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर सौरभ कुमार ने अवैध शराब सहित तमाम मादक पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए है। उनके निर्देश को अमल में लाने आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सौरभ बख्शी ने वृत्त प्रभारियों को निर्देशित किया है। उनके निर्देश पर दर्री गेवरा के वृत्त प्रभारी दीपमाला नागदेव मुख्य आरक्षक अजय तिवारी, आरक्षक शिव वैष्णव व कृष्णा राजवाड़े के साथ पेट्रोलिंग पर कुसमुंडा की ओर निकली थी। इसी दौरान मुखबीर ने वृत्त प्रभारी को सूचना दी कि गेवरा बस्ती में रहने वाली एक महिला बड़े पैमाने पर महुआ शराब बनाने और बेचने का काम कर रही है। मुखबीर की सूचना पर टीम ने गेवरा बस्ती में रहने वाली सुखीन बाई नामक महिला के घर दबिश दी। टीम मौके की तस्वीर देख भौचक्क रह गई। महिला ने शराब बनाने भट्टी तैयार की थी। टीम को तलाशी लेने पर अलग अलग जेरिकन में भरकर भरकर रखे गए 59 लीटर शराब के अलावा 440 किलो महुआ लहान और भारी मात्रा में शराब बनाने के बर्तन मिले, जिसे जब्त कर लिया गया। मामले में आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क, च), 34 (2) व 59 (क) के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/11/Untitled-66.jpg)