कोरबा में तरदा के पास मोड़ पर एक तेज रफ्तार टाटा मैजिक मालवाहक ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को ठोकर मार दी। टाटा मैजिक ने बाइक सवार के साथ सड़क पर खड़े एक अन्य युवक को भी टक्कर मारी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। हादसा उरगा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम तरदा निवासी मानू सिंह कंवर 20 साल अपने दोस्त निहाल चौहान के साथ किसी काम से उरगा आया हुआ था। वे दोनों शनिवार की शाम करीब 4.30 बजे घर लौट रहे थे। वे तरदा के समीप मोड़ में पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से आ रही टाटा मैजिक मालवाहक के ड्राइवर ने मोड़ में नियंत्रण खो दिया।
हादसे के बाद फरार ड्राइवर
बताया जा रहा है कि अनियंत्रित मालवाहक की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क किनारे खड़े एक युवक को ठोकर मारते हुए बाइक को जोरदार टक्कर मारते हुए अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद मालवाहक का ड्राइवर मौके से वाहन छोड़ फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस ने टाटा मैजिक को अपने कब्जे में लेकर मामले में आगे की कार्रवाई की है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/11/Untitled-58.jpg)