कोरबा : आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। संयुक्त टीम ने चीतपाली में डोमनाले के तट पर दबिश दी , जहां बड़े पैमाने पर शराब बनाया जा रहा था । टीम की घेराबंदी होते देख शराब बना रहे ग्रामीण जंगल की ओर भाग निकले। जब मौके की तलाशी ली गई तो झाड़ियों के पीछे छिपा कर रखा गया 345 लीटर महुआ शराब जप्त हुआ। इसके अलावा टीम ने शराब बनाने के लिए रखे गए 2750 किलो महुआ लहान और भट्ठी को नष्ट कर दिया। कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल जिले में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव संपन्न कराया जाना है। जिसके मद्देनजर सचिव सह आबकारी आयुक्त महादेव काबरे ने नशा के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई संबंधी दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसे अमलीजामा पहनाने कलेक्टर सौरभ कुमार ने निर्देशित किए हैं। उनके निर्देश पर आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सौरभ बख्शी ने कार्रवाई के लिए संयुक्त टीम गठित की है। प्रशिक्षु जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रमेश अग्रवाल, आबकारी उपनिरीक्षक सुकांत पांडेय, दीपमाला नागदेव, मुकेश कुमार पांडेय, मुख्य आरक्षक अजय तिवारी , संजय गुप्ता, राजीव जायसवाल, आरक्षक हेमप्रकाश, संतोष राठौर,शरीफ खान,सुरेश यादव,दसराम, शिव वैष्णव शामिल किए गए हैं । संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि चीतापाली में डोमनाला के तट पर बड़े पैमाने में महुआ शराब बनाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर आबकारी की संयुक्त टीम ने छापा मार कार्रवाई की। टीम को घेराबंदी करते देख शराब बना रहे ग्रामीण जंगल की ओर भाग निकले। जब मौके की तलाशी ली गई तो झाड़ियों में छिपाकर रखे गए 345 लीटर महुआ शराब व शराब बनाने के बर्तन बरामद हो गया। इसके अलावा टीम ने 2750 किलो महुआ लहान जप्त किया गया, जिसे शराब बनाने गड्ढे में छिपाकर रखा गया था। संयुक्त टीम ने महुआ लहान के अलावा शराब बनाने के लिए तैयार किए गए भट्टी को मौके पर ही नष्ट कर दिया। मामले में आबकारी एक्ट की धारा 34 (1) (क, च ), 34 ( 2), 59 (क) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आबकारी की टीम शराब बनाने वाले ग्रामीणों की पहचान कार्रवाई में जुटी है। संयुक्त टीम की कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा हुआ है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/11/Untitled-44.jpg)