कोरबा: क्षेत्र में मानव हाथी द्वंद चरम पर है । एक ओर जहां हाथियों के हमले में लोगों की जान जा रही है, वहीं दूसरे ओर उनसे बचने वन विभाग उपाय बता रहा है । एक बार फिर हाथियों की चहलकदमी शहर में बढ़ने लगी है । बताया जा रहा है कि पुलिस चौकी के पास हाथी पहुंच गया था ।जैसे ही हाथी को ग्रामीणों ने देखा उनमें भय का माहौल निर्मित हो गया ।फिलहाल मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई है।
