कोरबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ सघन जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत कोहड़ियां मोहल्ले में पहुंचे किन्तु बताया जा रहा हैं की वहां कतिपय तत्वों के द्वारा अराजकता पूर्ण ठंग से उनकी सभा में व्ययधान उत्पन्न करने की योजना बनाई गयी थी लेकिन अपने समर्थको के साथ पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी को देखते ही वे अराजक तत्व भाग खड़े हुए।
इस पर राजस्व मंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा हैं कि भारत में लोकतंत्र सर्वोपरि है। कोई व्यक्ति किसी को भी प्रचार करने से रोक नहीं सकता। लोग स्वत: मुझसे जुड़ रहे हैं। कोरबा विधानसभा में लोग कराये गए विकास कार्यो की सराहना कर है। कांग्रेस की रीति-नीति से लोग बेहद प्रभावित हैं। मुझे जनता का व्यापक स्नेह पूर्ण जनसमर्थन मिल रहा है। श्री अग्रवाल ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि इस स्थान पर विरोध का जो तरीका अपनाया गया वह अलोकतांत्रिक था, जिसकी आलोचना भी हो रही हैं।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के कोरबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल की सभा कोहड़िया क्षेत्र में थी। जैसे ही जयसिंह अग्रवाल सभास्थल पर पहुंचे और उन्होंने बोलना शुरू किया, लोग भारी संख्या में सभा स्थल के आसपास एकत्र हो गए। सभा के बाद जय सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह भी कहा कि यह मेरा विधानसभा क्षेत्र है और यहां के एक-एक मोहल्ले में जाना और वहां के लोगों की समस्याएं सुनना मेरा कर्तव्य है। जिले का कोई मोहल्ला किसी की निजी जागीर नहीं है। भारत में लोकतंत्र सर्वोपरि है, कोई भी किसी को भी कही भी शालीनता पूर्ण प्रचार करने से रोक नहीं सकता और यही भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती हैं।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/11/Untitled-39.jpg)