कोयलांचल /कटघोरा/ छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब कुछ दिन शेष रहे गए हैं ऐसे में सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं एक और जहां कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के दीपका हरदी बाज़ार मार्ग को लेकर मतदाताओं में जमकर नाराजगी है यहां की जर्जर सड़के लोगों के आवागमन के लिए सरदर्द बन गया है ।भारी वाहनों के आवागमन के बीच चार पहिया और दुपहिया वाहनों को जाम की वजह से आवागमन करने में 5 किलोमीटर की दूरी में ही कई घंटे लग जाते हैं ।खासकर हरदी बाज़ार मालगांव सराई सिंगार रेकी भिलाई बाज़ार रालिया क्षेत्र के लोग काफी परेशान हो गए है ऐसे में वर्तमान विधायक के द्वारा सड़क का नवनिर्माण किए जाने का पोस्टर जारी किया है जिसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है जय जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र राठौर ने आरोप लगाया है कि कटघोरा क्षेत्र के विधायक एवं समर्थको के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से एक झूठी खबर वायरल की जा रही है ।
जिसका शीर्षक –न धुल न डस्ट अब होगा सड़क जबरदस्त है ,इस पोस्टर बैकग्राउंड में बहुत ही सुन्दर पक्की सड़क NH की फोटो को भी डाला गया है और साथ में वर्तमान विधायक पुरुषोतम कँवर जी भी हाथ जोड़े दिखाया गया है |और इस पोस्टर के माध्यम से दीपका-हरदी बाज़ार मार्ग को बनाने के लिए एस ई सी एल दीपका द्वारा निविदा जारी हो गया है ऐसा लिख के दिखाया गया है ,जबकि उसकी सच्चाई ये है कि 6 वर्ष पूर्व से निर्मित बाईपास मार्ग जिसकी हालत जर्जर हो चुकी है ,जिसे रिपेयरिंग के लिए निविदा जारी किया गया है ,मात्र रिपेयरिंग होने से जाम की समस्या का समाधान नहीं होगा , इतना ही वाहवाही लेने का शौक है तो विधायक महोदय को अपने कार्यकल के दौरान भारी वाहन के लिए समान्तर अलग मार्ग का निर्माण करा लेना चाहिए था . एस ई सी एल के पास फण्ड की कमी नहीं है सालाना सीएसआर का फण्ड लगभग 70 करोड़ एवं ,डीएमफ का फण्ड लगभग 500 करोड़ है ,लेकिन विधायक जी तो 5 साल तक अपने में मस्त रहे ,जनता की तकलीफों से उन्हें कोई लेना देना नहीं है , शर्म आना चाहिए ऐसे विधायक को जो क्षेत्र के समाधान करने के बजाय समस्या से दूर भागते है ,विधायक जी खुद 15 किमी. घूम कर – भिलाई बाज़ार ,गेवरा बस्ती ,इमलीछापर मार्ग से दीपका आना जाना करते है ,